हमारा सपना तम्बाकू मुक्त… लखनऊ हो अपना..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ में  “हमारा सपना तम्बाकू  मुक्त लखनऊ हो अपना” अभियान अभियान भावी पीढ़ी को तम्बाकू के जहर से बचाने के लिए चलाया जा रहा है जिसमे तम्बाकू से होने वाली बिमारियों को लेकर नौजवान पीढ़ी के साथ ही आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है,  इस दौरान केजीएमयू के  विभागध्यक्ष डॉ सूर्यकान्त ने बताया कि हमारे देश में 15 वर्ष के ऊपर की जनसँख्या में से हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करता है, वहीँ विश्व में प्रतिवर्ष 80 लाख लोग और देश में करीब 10 लाख लोग  तम्बाकू की वजह से  अपनी जिंदगी खो रहें हैं.

वहीँ तम्कबू के चलते ही लोगो में नयी नयी बीमारियाँ भी हो रही है बाल झाड़ना, डीपरेशन सहित सुसाइडल टेंडनसीस, पेट ख़राब होना और अल्सर जैसी बीमारियों का कारण भी तम्बाकू ही हैं.तम्बाकू लगभग 40 प्रकार के कैंसर का सबसे बड़ा कारण भी बन रहा है. इसपर पूरी तरह से रोक लगाना बेहद ज़रूरी है साथ ही इसको लेकर समाज में जागरूकता अभियान भी चलाया जाना चाहिये जिससे हमारी भावी पीढ़ी तम्बाकू जैसे कुचक्र से मुक्त हो सकें.

Posted By:- Ankush Pal