देहरादून में ही होगा ऋषभ पंत का इलाज, जानिए कैसा है क्रिकेटर का हाल

UP Special News उत्तराखंड स्पेशल न्यूज़ खेल जगत

देहरादून (जनमत):- क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वहीं ताजा अपडेट ये है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे और यहीं पर ऋषभ का इलाज होगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हाल जाना औऱ उनके परिजनों  मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके परिजन भी इलाज से संतुष्ट हैं।

सीएम धामी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में और सुधार आएगा | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हाल जाना औऱ उनके परिजनों  मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके परिजन भी इलाज से संतुष्ट हैं। सीएम धामी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिनों में ऋषभ के स्वास्थ्य में और सुधार आएगा। धामी ने बता कि पीठ में काफी रगड़ होने से ऋषभ को दर्द की परेशानी हो रही है।

ऋषभ ने जान बचाने वालों का आभार जताया। सीएम से बातचीत में ऋषभ ने बताया कि उन्हें कार चलाते समय कुछ गड्ढ़ा या काली चीज दिखी। इसकी वजह से कार बेकाबू हो गई। वहीं धामी ने कहा कि ऋषभ की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राईवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत सिंह को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। ऋषभ की जान बचाने वाले ड्राईवर, कंडक्टर को उत्तराखंड पुलिस भी सम्मानित करेगी।

Reported By:- Rohit Goyal

Posted By:- Amitabh Chaubey