मासूमो से भीख मंगवाकर छीना जा रहा नौनिहालों का “भविष्य”…

UP Special News

चन्दौली (जनमत) :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-बाजार में आपको अगर नन्हे मुन्ने बच्चे भीख मांगते दिख जाए तो चौकिएगा नही,दरअसल ये एक सिंडिकेट है जिसमे कई महिलाएं अपने बच्चों के अलावा अन्य बच्चों को बाकायदा भीख मांगने का प्रशिक्षण दे रही हैं और इलाका चिन्हित कर इन्हें छोड़ कर खुद आसपास कही से नजर रखती है। देखा जाय तो नगर में भिखारियों की बढ़ती तादाद और उनके आतंक से अब लोग आजिज आ चुके हैं।जहा तहां आपको महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भीख मांगते दिख जाएंगे।

दरअसल एक सिंडिकेट नगर में यह कार्य विगत कई महीनों से कर रहा है। जो छोटे-छोटे बच्चों को भिक्षाटन के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में छोड़ कर अपने कहीं और चला जाता है। दिन भर भीख मांगने के बाद शाम को सभी से हिसाब लिया जाता है। तस्वीरों में दिख रही है महिला अपने साथ तीन चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खड़ी है।पढ़ने लिखने की उम्र में इन मासूमो से भिक्षाटन करा कर उनका बचपन छीना जा रहा है और प्रशासनिक अमला मौन धारण किये हुए है।हद तो तब होती है जब ये प्रशिक्षण प्राप्त भिखारी पैसे न देने पर राहगीरों और यात्रियों से उलझ जाते है।देखने वाली बात यह होगी कि क्या किसी एनजीओ या सरकारी अमले की नजर इस पर जाती है या भिक्षाटन में ही इनका बचपन खराब होता रहेगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- UMESH SINGH…