लू के थपेड़ों से फिलहाल नहीं मिलने वाली “कोई राहत”…

UP Special News

 लखनऊ (जनमत) :- इस बार जून की गर्मी ने आम जनमानस को बेहाल कर दिया है. इसी के साथ ही फिलहाल   तीन दिनों तक राहत के आसार नज़र नहीं आतें हैं.  मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक तापमान 45 डिग्री के आसपास ही रहेगा। दिन के साथ रात में भी पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री तक ऊपर दर्ज किया जा सकता है। लू के थपेड़ों से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है। स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। रैपिड रिस्पांस टीम बनाते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। मंगलवार को ताजमहल में गर्मी के कारण महाराष्ट्र की एक महिला पर्यटक बेसुध हो गईं, जिसे व्हीलचेयर से एएसआई कार्यालय लाया गया। पानी और प्राथमिक चिकित्सा के बाद वह अपने साथ आए पर्यटकों के साथ चली गईं। प्रदेश में आगरा चौथा सबसे गर्म शहर रहा। यहां दिन में तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीँ इस दौरान मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा तो रात में पारा 30 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। तेज धूप और लू के थपेड़ों के कारण दोपहर में निकले लोगों को त्वचा झुलसती महसूस हुई। शाम को हवा काफी गर्म रही। बुधवार की सुबह हल्के बादल जरूर छाए, लेकिन लोगों को गर्मी राहत नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ओआरएस, आईवी फ्लूड की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि तेज धूप में घर से बाहर न निकलें। बाजार संबंधी जरूरी कार्यों को धूप ढलने के बाद निपटाना ही बेहतर है। आपात स्थिति में मदद के लिए 108 एंबुलेंस सेव, पुलिस 100/112 और राहत आयुक्त कार्यालय 1070 पर फोन करें।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…