मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या की बढ़ोतरी लगातार देखी जा रही है सरकार की मंशा के अनुसार आगरा जोन नोडल अधिकारी अनिल कुमार जनपद मैनपुरी मैं सात दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने जनपद के गांव बिछवा में प्राथमिक विद्यालय मैं पहुंच कर बनाई गई स्वास्थ्य निगरानी समिति के कार्यकर्ताओं से जानकारी ली और कोरोना के लक्षणों के बारे में पूछा इतना ही नहीं वहां पर मौजूद स्वास्थ्य समिति के सदस्यों से जांच भी कराई उसके बाद नोडल अधिकारी जनपद मैनपुरी के कोरोना कंट्रोल सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मौजूद कर्मियों से भी जानकारी ली|
इसके बाद जिला चिकित्सालय में बने L2 कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार खानापूर्ति की नोडल अधिकारी के साथ साथ जिले के कर्मठ जुझारू जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के अलावा पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे मैनपुरी का जिला प्रशासन भी मौजूद रहा|