गोरखपुर के लाल सुयश कुमार द्विवेदी की पुस्तक हुई लोकार्पित

करियर

हल्द्वानी, उत्तराखंड(जनमत) : शोभना वेलफेयर सोसायटी रजि., दिल्ली ने हरफनमौला साहित्यिक संस्था, हल्द्वानी के सहयोग से 4 मई शनिवार को दोपहर ढाई बजे से शाकुंतलम बैंकट हाॅल में सरस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस दौरान गोरखपुर के लाल युवा कवि सुयश कुमार द्विवेदी के प्रथम काव्य संग्रह ‘सपनों को अपने जी ले रे’ का विमोचन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, यूरो किड्स स्कूल के प्रबंधक कौशलेंद्र भट्ट, एक नई दिशा संस्था के अध्यक्ष विजय पाल, उपभोक्ता फोरम के जज डॉ सबाहत हुसैन खान, आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरीश चंद्र पांडे ने किया। इस अवसर युवा कवि सुयश ने सुनाया :-

जब-जब विचार की लपटों ने,
मानव मस्तिष्क झंझोड़ा है,
दुर्गम व विकट परिस्थिति में
वह नए दरवाजे को खोला है।

दिल्ली के ही सुप्रसिद्ध युवा कवि सुमित प्रताप सिंह ने सुनाया –

हम इन इंसानों से अच्छे हैं
इनसे कई गुना सच्चे हैं
आप दोनों को हो न हो
पर मुझे हुआ ये अहसास है
मुझे अपने बकरेपन पर नाज है”

सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में दिल्ली के साथ-साथ पूरे कुमाउं मंडल के जाने-पहचाने कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन सुप्रसिद्ध युवा साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह ने किया एवं संचालन हरफनमौला साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में नागेश दुबे, सुनील सैनी, आशा शुक्ला, रिम्पी बिष्ट, नीरज वार्ष्णेय, पवन कार्की इत्यादि सुधीजन उपस्थित थे।