पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, भाड़े का पैसा देने के विवाद में हुई थी हत्या

CRIME

चंदौली/जनमत। पुलिस ने जनपद के थाना चकिया अन्तर्गत आटो चालक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए दो बाल अपचारी समेत चार अभियुक्तो को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। घटना की खुलासा करते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले रविवार को चकिया थाना क्षेत्र के भटवारा गांव कला दुलहिया दाई मंदिर के सामने खेत में एक शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त आदर मिश्र जनपद वाराणसी का निवासी बताया गया। जोकि पेशे से आटो चालक था। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई। टीम द्वारा इसका सफल अनावरण करते हुए दो बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि मृतक का आटों लंका बस स्टैण्ड से भाड़े पर अदलहाट के लिए रू.600/— में बुक कराया गया था। अदलहाट पहुचने पर पैसो को लेकर विवाद होने पर लोहे की राड से मारकर हत्या करने की बात कबूल की गई। हत्या में प्रयुक्त सब्बल व पाइप गांव टकटकपुर मे खलिहान मे बने भूसे की झोपडी मे छिपा कर हुए थे जिसे बरामद कर लिया गया है।

REPORTED BY – UMESH SINGH

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR