फार्मेसी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं विदाई समारोह

UP Special News

नौतनवा/ महराजगंज/ जनमत। राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में बुधवार की शाम को आयोजित समारोह में नए छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अपनी शिक्षा पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह संपन्न हुआ। नए छात्र छात्राओं ने रैप वाक कर परिचय देते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.शोभाराम साहू ने मुख्य अतिथि अनंत मणि त्रिपाठी, गरिमा मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि अन्य मणि त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अंगदान, यातायात नियम पर नाटक कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। साथ ही सांस्कृतिक और डांस कार्यक्रम से मौजूद लोगो का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अनंत मणि त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर नित्यानंद जायसवाल, जन्मेजय सिंह, जगदीश यादव, जयप्रकाश त्रिपाठी, धनंजय पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

REPORTED BY – VIJAY CHAURASIYA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR