बाहुबली विजय मिश्रा पर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

CRIME UP Special News

भदोही (जनमत):-  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं |  भदोही पुलिस ने विजय मिश्रा और उनके परिजनों के नाम दर्ज तीन करोड़ 34 लाख रुपए की कीमत की जमीन को कुर्क कर लिया है। आरोप है कि अपराधिक तरीके से डरा धमका कर स्वयं और अपने परिजनों के नाम विजय मिश्रा ने इस जमीन को क्रय किया था।

आपको बता दें कि ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गाँव  में हाईवे से सटी यह कीमती जमीन है। आराजी संख्या 1396, 1398, 1399, 1402 संयुक्त गाटा संख्या की कुल 5590 वर्ग मीटर जमीन विजय मिश्रा और उनके परिजनों के नाम क्रय की गई थी । बताया जाता है कि आपराधिक तरीके से डरा धमका कर इस जमीन को क्रय किया गया था पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस जमीन की कीमत 3 करोड़ 34 लाख है। जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत करोड़ो रुपए की कीमती जमीन को पुलिस ने आज कुर्क कर लिया है। गौरतलब है पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा वर्तमान में रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं और भदोही में जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार बाहुबली विजय मिश्रा पर कार्रवाई की जा रही है |

Reported By :-  Anand Tiwari

Published By :- Vishal Mishra