बाइक से हो रही थी शराब की होम डिलीवरी…

CRIME UP Special News

बुलंदशहर:- यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब के सेवन से हुई 06 लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन संजीदा नहीं दिख रहा है। शराब माफिया सरेआम शराब की बिक्री कर सिस्टम का मुंह चिढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से बुलंदशहर के शिकारपुर में सामने आया है। बाइक पर शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी शराब के सौदागर को ढूंढ निकाल गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से शराब के 25 पव्वे और बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

दरअसल आकाश चौहान बीती रात शिकारपुर नगर में खुलेआम बाइक पर शराब के पव्वे बेच रहा था। विकास वीडियो में शराब का एक पव्वा 100 रुपये में बेचता देखा जा रहा है। रेट को लेकर विकास की खरीदारों से बहस भी होती दिख रही है। जिसका  वीडियो पास में खड़े किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू की गई तो शिकारपुर पुलिस ने कुछ ही घण्टों में आरोपी की गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को विकास के कब्जे से 25 पव्वे और एक बाइक भी मिली है। यह शराब विकास एक ठेके से लाया था और क्षेत्र में ओवर रेटिंग कर बेच रहा था।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Satyaveer Singh.