सोनभद्र में बुजुर्गों के लिए जागा उम्मीद का “सवेरा”….

UP Special News

सोनभद्र:-  सोनभद्र जिले में एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत डायल 112  के जरिये पुलिस एकाकी जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों की मदद करेगा। यूपी पुलिस हमेशा चर्चा के केंद्र में रहती हैं, कभी गुड वर्क को लेकर तो कभी अपनी कायवाही को लेकर, इसी कड़ी में पुलिस की सवेरा योजना बुजुर्गों के लिए खेवनहार साबित होगी ऐसा पुलिस का दावा है। सोनभद्र जिले में एकाकी जीवन जी रहे लगभग बीस हजार बुजुर्गों का पुलिस ने रजिस्ट्रेशन किया है, ये वो वरिष्ठ नागरिक है जो किसी कारणवश नौकरी के बाद या फिर बच्चों के पास न होने के चलते एकाकी जीवन यापन करते है…  जिन्हें बुढ़ापे में कोई भी मदद पहुंचाने वाला फिलहाल मौजूद नहीं होता है। इन्ही के लिए पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की है।

इस के तहत जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि डायल 112 के पास ऐसे बुजुरों का डेटा मौजूद है, भविष्य में किसी कारणवश ये नागरिक डायल 112 पर फोन करते है तो  पुलिस उनकी मदद को तैयार रहेगी, फिलहाल इस योजना के तहत जिले में लगभग 20 हजार एकाकी बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है  जिससे आसानी से ऐसे लोगो के पास समय रहेते मदद मुहैया कराई जा सकेगी.

Posted By: Ankush Pal…

Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.