कानपुर में लाखों के फर्जी स्टैम्प का हुआ “पर्दाफाश”…

CRIME UP Special News

कानपुर (जनमत):- यूपी के कानपुर जिले के थाना बर्रा में फर्जी स्टांप और नोटरी टिकट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वहीँ इन फर्जी स्टैम्प और नोटरी टिकेट की  कीमत करीब साढ़े  5 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीँ मामले की सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गयी और कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  वहीँ पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि भागलपुर और पटना सहित कोल्कता से पुराने प्रयोग शुदा स्टाम्प खरीद लेते थे और ब्लीचिंग करके लिखा हुआ पूरी तरह से मिटने के बाद जाली टिकेट छपे हुए लाये जातें हैं और इसके बाद इन्हें कानपूर नगर, प्रयागराज सहित अन्य जिलों  में अवैध रूप से बेच दिया जाता है, जिनका अधिकतर प्रयोग वसीयतनामा और शपथ पत्र आदि में होता है.

वहीँ आरोपियों के पास नोटरी विक्रेता का लाइसेंस भी हैं जिसकी आड़ में आरोपी इन फर्ज स्टाम्प और नोटरी टिकेट आदि को खपा दिया करते हैं. वहीँ मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी  ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्टांप जाली नोटरी बनाने वाले मोहम्मद जीशान और रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.

Posted BY:- ANKUSH PAL

REPORTED BY:- ARVIND SONKAR, KANPUR.