अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़

CRIME UP Special News

कन्नौज (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस ने रामस्वरूप पुरवा गाँव में भारी मात्रा में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल भेज दिया है | इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में मिनी चंबल के नाम से चर्चित रही कटरी क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया | भारी असलहों का जखीरा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |  वहीं पुलिस ने असलहा बनाने के उपकरण भी जप्त किए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है |

सदर क्षेत्रधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि विगत कई महीनों से कटरी क्षेत्र में असलहा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी | जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने सुराग रस्सी तेज कर दी और बुधवार की सुबह शहर कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ कटरी क्षेत्र के गाँव रामस्वरूप पुरवा में छापामारी करते हुए गाँव चिंतामणि निवासी पराग पुत्र मिश्रीलाल को रंगे हाथों दबोच लिया | वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया छापामारी में पुलिस ने चार तमंचा एवं दो राइफल सहित पांच कारतूस भी बरामद किए हैं | इसके अलावा पुलिस ने भारी मात्रा में असला बनाने के उपकरण भी जप्त कर लिए  है जबकि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है |

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिँह ने बताया की अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री व नाजायज 4 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 2 अदद रायफल व 5 अदद खोखा कारतूस मय असलहा बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया एक आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी |

Reported By :- Ashwani Pathak

Published By :- Vishal Mishra