एक_कङवी_सच्चाई, हर गावँ का हाल

DCM की चेकिंग ने खोली रेलवे की पोल….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- लखनऊ जंक्शन पर कल यानी शुक्रवार को मंडल वाणिज्य प्रबन्धक देवानंद यादव ने अचानक चेकिंग करने करने पहुचें|उन्होंने टीटी लाबी,पार्सलघर, पुष्पक की टोकन मशीन,टी-स्टाल की चेकिंग की चेकिंग के दौरान देवानंद को बहुत सारी कमिया मिली जिस पर उन्होंने रेल कर्मचारीयोंको को खूब फटकारा| उसके बाद देवानंद यादव ऐशबाग स्टेशन पहुचें और मुख्य द्वार पर नई पार्किंग के लिए सर्वे के आदेश दिए मंडल वाणिज्य प्रबन्धक देवानंद यादव ने बताया की लखनऊ जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान टीटी लाबी में रजिस्टर देखने पर पता चला कि ड्यूटी के बाद साइन ऑफ नहीं किया जा रहा था| ऐसे रेल कर्मचारीयोंको की खिलाफ कार्यवाई के आदेश दिए है| वहीँ पार्सल ऑफिस में गार्ड कॉपी भी नदारद थी, जिसके बाद कार्यवाही के लिए ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारीयों को पत्र लिखने की बात कही जा है.

वहीँ दूसरी तरफ़ यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया और साथ ही एंटी फ्रॉड इंस्पेक्टर  को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है| अब इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह है की मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवानंद यादव  ने जहाँ औचक निरीक्षण कर खामियों को दूर किए जाने की बात कही हैं वहीँ पुष्पक एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सफ़र करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगी टोकन मशीन भी परखी है इस मशीन से जहाँ एक बार में एक टिकेट जारी होना चाहिए वहीँ इसमें एक बार में दो से चार टिकट निकाल रहें थे| हालाँकि मंडल वाणिज्य प्रबन्धक देवानंद यादव ने इस खामी को भी जल्द दूर किए जाने के निर्देश आरपीएफ को दियें हैं|

ये भी पढ़े-पथिक की राह में रोड़ा है “भ्रम”