पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक 100 किलो गांजा “बरामद”…

CRIME UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी कि राजधानी लखनऊ में पुलिस   द्वारा  अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उप आयुक्त उत्तरी श्री देवेश कुमार पाण्डेय श्रीमान पुलिस उप आयुक्त अपराध श्री पी0के0 तिवारी, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी सुश्री प्राची सिंह व श्रीमान अपर पुलिस उप आयुक्त अपराध महोदय श्री गोपाल कृष्ण चौधरी तथा श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज महोदय श्री अखिलेश सिंह व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध महोदय श्री प्रवीन कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव श्री मनोज कुमार सिंह व निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र यादव अपराध शाखा, कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.07.2021 को 02 शातिर गांजा व मादक पदार्थ तस्कर (1) राजेन्द्र सिंह पुत्र स्वछ कुवर बहादुर सिंह निवासी हेमरिया पोस्ट टड़वा बसंतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच (2) विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व) हरिकेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम हेमरिया पोस्ट टडया बसंतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के कब्जे से 100 किलोग्राम नाजायज  गांजा, 01 अदद नाजायज तमन्चा 12 बोर व 04 अदद कारतूस 12 बोर व पटना में प्रयुक्त वाहन कार बरामद किया गया।

आपको बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध दिनांक 16.07.2021 को थाना मड़ियांव पुलिस व अपराध शाखा कमिश्नरेट लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा इंजीनियरिंग कालेज फ्लाईओवर के नीचे चन्द्राढाल के पास चेकिंग करते हुए सीतापुर रोड की तरफ आती हुई स्विफ्ट डिजायर कार UP 32. JD 9999 को रोका गया रोककर गाड़ी साइड लगवाकर गाड़ी के चालक से नाम .पता पूछा गया तो अपना नाम राजेंद्र सिंह पुत्र कुबर बहादुर सिंह निवासी ग्राम हेमरिया पोस्ट टंडवा बसंतपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया व पीछे बैठे व्यक्ति नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनोद कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिकेश बहादुर सिंह निवासी हेमरिया पोस्ट टेडवा बसंतपुर थाना कोतवाली जनपद बहराइच बताया कार में बैठे ड्राइवर व दूसरे व्यक्ति को नीचे उतारकर जामा तलाशी ली गई तो ड्राइवर राजेंद्र सिंह के कमर में लगा हुआ एक नाजायज देसी तमंचा 12 बोर व पैंट की जेब से चार अदद कारतूस जिंदा 12 बोर बरामद हुआ। गाड़ी की डिग्गी को खुलवाया गया तो डिग्गी के अंदर प्लास्टिक के पेपर टेप लगाकर कुछ पैकेट रखा था, जिसमें एक को ख़ालकर देखा गया तो अन्दर गांजा था जिसका वजन कराया गया तो कुल वजन 100 किलो ग्राम निकला।

इसी का साथ ही स्विफ्ट डिजायर कार UP 32 JD 9999 के कागज मांगा गया तो दोनो कागज नही दिखा सके जिसको मड़ियांव पुलिस द्वारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। बरामद नाजायज गांजा व अवैध तमन्चा कारतूस के आधार पर NDPS ACT व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकू कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को जेल रवाना किया गया। पकड़ा गया यह गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर का मादक पदार्थ (गांजा तस्करी करने वाला गिरोह है यह गिरोह नेपाल के रास्ते से मादक पदार्थ (गाजा) लाकर आस पास के राज्यों व जनपदों में गाजा सप्लाई का कार्य करते थे, इस गिरोह के विरुद्ध पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी का अपराध पंजीकृत है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…                     REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA