शेयर बाजार में साल के आखिरी दिन आई “बहार”… 

अर्थ जगत

कारोबारी जगत (जनमत) :-  बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 459 अंक की उछाल के साथ 58,253 के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं एनएसई का सूचकांक निफ्टी 150 अंक की तेजी लेकर 17,344 के स्तर पर बंद हुआ।साल के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिन भर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ।इससे पहले आज सेंसेक्स ने 269 अंक उछाल के साथ फिर से 58 हजार के स्तर के पार पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की थी।

सेंसेक्स 58,083 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी ने भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की और 80 अंक की तेजी लेकर 17,284 के स्तर पर खुला था। गुरुवार को दोनों सूचकांक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे।  इसी के साथ ही तेजी देखने को भी मिली.

PUBILSHED BY:- ANKUSH PAL..