सोना चाँदी में आई गिरावट

UP Special News अर्थ जगत

लखनऊ (जनमत):-सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. ९९९  शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 50297 रुपये का बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 60961 पर आ गए है| भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी (सोना चाँदी भाव) कर दिए गए हैं. आज सोना-चांदी खरीदारों के लिए  राहतभरी सूचना है|

दरअसल, सोना-चांदी आज सस्ता हो गया है. 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 50297 रुपये का बिक रहा है, जबकि ९९९  प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर ६०९६१ पर आ गए है| सोने-चांदी के दाम रोजाना जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता का सोना आज 50096 रुपये में बिक रहा है.  ९१६ शुद्धता वाला सोना ४०७२ रुपये का हो गया है| 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स आज कम होकर 37723 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 29424 रुपये में हो गया है. 999 प्यूरिटी वाली चाँदी के रेट कम होकर ६०९६१ रुपये पहुच गया है|

आज कितने कम हुए सोने चाँदी के रेट ?

सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना ही बदलाव आता है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 296 रुपये सस्ता हुआ है. 995 शुद्धता वाला सोना 294 रुपये सस्ता हुआ|इसके अलावा ७५० प्यूरिटी वाला सोना २२२ रुपये और ५८५८ वाले प्यूरिटी गोल्ड के रेट आज रुपये कम हो गए है इसके अलावा एक किलो चाँदी,७५० प्यूरिटी वाला सोना २२२ और ५८५ प्यूरिटी वाला सोना १७३ रुपये कम है|एक किलो चाँदी की बात करे तो आज ३४१ रुपये सस्ती हो गयी है|

Posted By – Vishal Mishra