इस गायक को स्टेज पर गाना गाते समय आया था “हार्टअटैक”…

मनोरंजन

मनोरंजनजगत (जनमत) :- अपनी आवाज़ के जादू से सभी को सराबोर कर देने वाले मुकेश कुमार जहाँ अपने गीतों को लेकर हमेशा जाने जायेंगे वहीँ उन्हें राज कपूर की आवाज के रूप में प्रसिद्ध मुकेश आज भी संगीत प्रेमियों के दिल पर राज करते हैं । मुकेश भारत ही नहीं विदेश में भी काफी मशहूर रहे हैं ।नौमुकेश का जन्म 22 जुलाई 1923 में हुआ था और उनका पूरा नाम मुकेश चंद्र माथुर था । उनके पिता जोरावर चंद्र माथुर पेशे से इंजिनियर थे । मुकेश ने राजकपूर के लिए ‘दोस्त-दोस्त न रहा’, ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘कहता है जोकर’, ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई’, ‘आवारा हूं’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ जैसे पॉपुलर गाने गाए हैं।

मुकेश ने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और पीडब्लूडी में नौकरी करने लगे थे ।मुकेश फिल्मों में काम करना चाहते थे । एक बाद वो अपने रिश्तेदार मोतीलाल की बहन की शादी में गाना गा रहे थे । मोतीलाल को मुकेश की आवाज बहुत पसंद आई । वो उन्हें मुंबई लेकर आए और गाने की ट्रेनिंग दिलवाई । मुकेश ने 1941 में फिल्म ‘निर्दोष’ अदाकारी की । साथ ही इस फिल्म के गाने भी खुद गाए। इसके अलावा उन्होंने ‘माशूका’, ‘आह’, ‘अनुराग’ और ‘दुल्हन’ में भी बतौर ऐक्टर काम किया। करी करते थे मुकेश, अमेरिका में स्टेज पर गाना गाते-गाते आया था हार्टअटैक.  मुकेश ने 1941 में फिल्म ‘निर्दोष’ अदाकारी की । साथ ही इस फिल्म के गाने भी खुद गाए।