तनुश्री ने कहा, ‘भ्रष्ट पुलिस बल और कानूनी प्रणाली – नाना पाटेकर को क्लीन चिट

मनोरंजन

बॉलीवुड (Janmat): नाना पाटेकर को मीटू मामले में पुलिस से मिली क्लीन चिट पर तनुश्री दत्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पुलिस और कानूनी प्रक्रिया को आड़ेहाथों लिया है। शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए तनुश्री ने कहा, ‘भ्रष्ट पुलिस बल और कानूनी प्रणाली ने अपने से भी अधिक भ्रष्ट व्यक्ति नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी है। एक ऐसा इंसान जिस पर फिल्म उद्योग में कई महिलाओं को धमकाने, डराने और प्रताड़ित करने के मामले भी हैं। इस मामले में हमारे गवाहों को डराने और नकली गवाहों द्वारा चुप कराया गया है ताकि केस कमजोर हो।’

मुझे विश्वास है कि जीत मेरी होगी: तनुश्री

Related image

तनुश्री ने सवाल किया कि इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर करने की जल्दबाजी क्या थी? जब मेरे सभी गवाहों ने अभी तक अपने बयान दर्ज नहीं किए हैं। अगर बलात्कार के आरोपी आलोक नाथ को क्लीन चिट मिल गई और वह फिल्मों में लौट आए, तो निश्चित रूप से उत्पीड़न के आरोपी नाना के लिए भी यह मुश्किल नहीं होगा। मैं उत्पीड़कों, गुंडों और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ अकेले लड़ते-लड़ते थक गई हूं लेकिन मुझे अभी भी विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा और जीत मेरी होगी। कैसे और कब यह तो समय बताएगा।

 

Posted By: Priyamvada M