‘फेस ऑफ एशिया’ अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनी यह “अभिनेत्री”…

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत ) :- जहाँ एक तरफ बॉलीवुड विश्व भर में प्रसिद्द है वहीँ दूसरी तरफ यहाँ की अभिनेताओं और अभिनेताओं को विश्व के दर्शकों की तरफ से बेहद प्यार मिलता है साथ ही उनकी प्रतिभा को सराहा जा रहा है. वहीँ इसी कड़ी में भू‍मि पेडनेकर को  बुसान में ‘फेस ऑफ एशिया’ अवॉर्ड मिला है जो की संभवत: पहली भरतीय एक्‍ट्रेस बन गई हैं, जिन्‍होंने इस अवार्ड को जीत लिया है। उन्‍हें यह अवॉर्ड उन्हें शुक्रवार की देर शाम मिला। फिल्‍म वहां के कॉम्पटीशन कैटेगरी में है।  भूमि, 24वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ के लिए गईं थीं।

आपको बता दे कि भूमि को ‘फेस ऑफ एशिया’ का अवॉर्ड कोरिया की प्रॉमिनेंट फैशन मैगजीन ने दिया है। फिल्‍म फेस्टिवल में तकरीबन 150 मेकर्स जमा हुए थे। अवॉर्ड एक्‍सेप्‍ट करते हुए भूमि ने कहा-  “मैं स्‍तब्‍ध हूं। यह मेरी पहली अंतरराष्‍ट्रीय जीत है। इस पर मुझे गर्व है। इसने मेरे दिल को छुआ है।” भूमि आगे कहती हैं – ‘मैंने लगातार ऐसी फिल्‍मों में काम करते रहने की कोशिश की, जो समाज में बदलाव लाने वाली बड़ी चीज कह रही हों। उन सब्‍जेक्‍ट्स का चयन मैं बड़ी संजीदगी से करती रही। उनमें परफॉरमेंस भी दिल लगाकर करती रही हूं। मैं डायरेक्‍टर अलंकृता श्रीवास्‍तव, प्रोड्यूसर एकता और रुचिका कपूर समेत पूरी कास्‍ट का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।” ये सभी बुसान में एक साथ नजर आईं थीं। मैं उम्‍मीद करती हूं कि आगे भी ब्रिलिएंट सिनेमा का हिस्‍सा फ्यूचर में बनती रहूं।

Posted By :- Ankush Pal