अरे ! हमारी उम्र के रोल तो हमसे करा लो …

मनोरंजन

मनोरंजन जगत (जनमत):- फिल्म  बधाई हो से लोगो के दिलो में खास पहचान बनने वाली  वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता को तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर स्टारर ‘सांड की आंख’  फिल्म में तापसी और भूमि का बूढ़ी दादियों का रोल करना अच्छा नहीं लगा। उन्होंने ट्विटर पर इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रअसल, एक ट्विटर यूजर ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लिखा था, “मैं भूमि और तापसी को बहुत पसंद करता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि इन किरदारों के लिए पुरानी एक्ट्रेसेस को कास्ट करना था। क्या आप इनमें नीना गुप्ता और शबाना आजमी या जया बच्चन की कल्पना कर सकते हैं?” इसी ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए नीना ने लिखा, ‘जी हां, मैं भी इस बारे में सोच रही हूं.

इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा है कि “हमारी उम्र के रोल तो कम से कम हमसे करा लो भाई।” भूमि शूटर दादी के नाम से फेमस चंद्रो तोमर का रोल कर रही हैं। उम्र के 86 वसंत देख चुकी चंद्रो तोमर, यूपी के बागपत जिले के जोहरी गांव की रहने वाली हैं। चंद्रो तोमर के 6 बच्चे और 15 नाती-पोते हैं। जहां तीन दिन तक उनकी पोती गन से निशाना लगाने की जद्दोजहद करती रही। यह देख चंद्रो ने उसके हाथ से गन लेकर लोड की और निशाना लगा दिया। सटीक निशाना लगा देखकर एकडेमी ट्रेनर ने उनसे कहा वह भी शूटिंग शुरू कर दें। चंद्रो, दुनिया की सबसे बुजुर्ग शूटर हैं। उनकी एक पोती शैफाली को वे डॉ. राजपाल की शूटिंग एकडेमी में लेकर गईं थी,इसी स्टोरीलाइन पर पूरी फिल्म आधारित है.

Posted By :- Ankush Pal