कोरोना की लड़ाई में शाह ने संभाला “मोर्चा”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कमान संभाल ली है। इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिस भी निकाला गया है। बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री चर्चा करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद आज सर्वदलीय बैठक करेंगे।राजनीतिक पार्टियों से कोरोना वायरस की रोकथाम सुझाव लिया जाएगा कि किस तरीके से दिल्ली को कोरोना जैसी महामारी के संकट से निजात दिलाई जा सके।

आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार भी बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री की ओर से जो मीटिंग बुलाई है उसमें दिल्ली की जनता के हित में सुझाव देंगे। गृह मंत्रालय की ओर से मीटिंग का नोटिस केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ को भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें दिल्ली के नेताओं से कोरोना संक्रमण से बचाव के सुझाव और उपाय पर विस्तृत चर्चा की थी।बैठक सोमवार सुबह 11 बजे नार्थ ब्लॉक में होगी।

Posted By: Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.