राशन वितरण के दौरान “महिलाओं” ने मचाया “उत्पात”…

Exclusive News UP Special News

सोनभद्र  (जनमत) :- यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित रेणुकूट पुलिस चौकी के पास चाचा क्लोनी वार्ड मे नगर पंचायत की गाड़ी राशन बाटने का काम कर रही है. इसी बीच राशन वितरण के दौरान कुछ महिलाऐ नाराज़ हो गयी बताया जा रहा है कि इन महिलाओं का नाम रजिस्टर में अंकित नहीं था, इन महिलाओं के मुताबिक हमारा खर्चा मात्र पांच किलो राशन से नहीं हो पा रहा है,  साथ ही कुछ महिलाओं के मुतबिक हमारा नाम जानबूझकर रजिस्टर से काट दिया गया है.इस बीच बिना राशन वितरण के ही गाडी वापस लौट गयी.

इस मामले में सभासद के मुताबिक जिनका राशन कार्ड नही है,उनका नाम आफिस के बाबू से अंकित कर के राशन वितरित किया जा रहा है, हालाँकि कुछ महिलाओं की बेवजह नाराजगी के चलते गाडी बिना राशन वितरित किये ही लौट गयी है, जिसे जल्द दुबारा शुरू किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बचे हुए लोगो को भी राशन वितरित कराया जाएगा, किसी को भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.