“सात फेरों” से पहले कुंवारों को पास करनी होगी “अग्नि परीक्षा”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- हमारे देश में शादी को एक पर्व और दो जोड़ों के बीच सात जन्मो के बंधन के रूप में जाना जाता है. वहीँ जब शादी करने के लिए किसी प्रकार का कोई कोर्स करना पड़े तो इसे क्या कहा जाए. जी हाँ… इंडोनेशिया में सरकार इन दिनों शादी को लेकर प्री-वेडिंग कोर्स शुरू करने जा रही है। इसमें शादी करने जा रहे युगलों को शादी के बाद उनकी जिंदगी में आने वाले बदलावों के प्रति शिक्षित किया जाएगाभारत में शादी के बारे में एक कहावत काफी मशहूर है, वो ये कि ‘शादी का लड्डू जो खाये पछताए, जो ना खाये पछताए।’ ऐसे में इंडोनेशिया की सरकार शादी के लायक उम्र के हो चुके सभी युवाओं के लिए यह कोर्स  अनिवार्य करने जा रही है।

जिससे कि भावि जोड़े सफल दांपत्य जीवन शुरू कर सकें। वहीँ जानकारी के मुताबिक  यह पाठ्यक्रम साल 2020 से शुरू होगा और इसे मुफ्त में कराया जाएगा। तीन महीने के इस कोर्स को इंडोनेशिया के मानव विकास और सांस्कृतिक मंत्रालय ने धार्मिक और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर जनरल किराना प्रितसरी का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी विभाग शादी लायक युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करता रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि अब यह पूरे देश में लागू किया जा रहा है। वहीँ इस कोर्स  पास न कर सकने वाले लोग शादी नहीं कर पायेंगे या यूँ कहें की उन्हें आजीवन कुंवारा ही रहना होगा. इसका सीधा सा अर्थ यह है  कि अगर आप अपने जीवन साथी की तलाश कर रहें है तो इससे पहले आप को यह कोर्स पास करना होगा नहीं तो आप बिना शादी किये ही अपने जीवन को गुजरने के लिए मजबूर हो सकतें हैं.

Posted By:- Ankush Pal