शराब प्रेमियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा “तोहफा”..

Exclusive News

देश/विदेश (जनमत) :- शराब प्रेमियों की सहूलियत के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की घर पर ही आपूर्ति के लिए सेवा की शुरुवात कर दी है. शराब के शौकीन अब मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार चार मई से सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी का पालन करते हुए राज्य की शराब दुकानों को संचालित करने का निर्देश जारी किया है। राज्य शासन ने सामाजिक दूरी और कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से घर पर शराब आपूर्ति की अनुमति प्रदान की है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य की शराब की दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने, सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।उन्होंने बताया कि अब वेबसाइट के माध्यम से शराब की आपूर्ति के लिए बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग वेबसाइट में जाकर बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में इससे संबंधित एप को एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।

Posted By: -Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.