सीएम के शहर का हाल….ज़मीन पर मरीज़ और चप्पल की तकिया!….

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- जहां एक तरफ  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आए दिन प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों से समय समय पर मुखातिब होते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के गाजी रोजा के पास जमीनी विवाद में मारपीट में घायल होकर आए भाई बहन का उपचार जिला अस्पताल के इमरजेंसी में होने के बाद बहन को उपचार के लिए बेड मिल गया लेकिन भाई को बेड न मिलने पर इमरजेंसी में इलाज के बाद जमीन पर ही सिरहाने चप्पल लगाकर लेटा दिया गया, इस संवेदनहीनता से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है और आम जनमानस का इलाज तो राम भरोसे ही हैं.

वहीँ इस प्रकरण में जिला अस्पताल के शल्य चिकित्सक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी पूरी जांच कराएंगे ऑर्बिट की थोड़ी कमी ज़रूर है लेकिन फिर भी जमीन पर अगर कोई मरीज लेटा है तो ये बिलकुल गलत है, प्रकरण की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । हालाँकि अगर मुख्यमंत्री के गृह जनपद के स्वास्थ्य महकमा और व्यवस्था का यह हाल है, तो प्रदेश के बाकी जनपदों की स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल होगा, यह एक बड़ा सवाल है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,janmat News.