सनौली सीमा पर जारी है “मजदूरों” की वापसी….

Exclusive News UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :- कोरोना के चलते पूरे विश्व पर ताला पड़ गया है और सारी गतिविधियाँ ठहर से गयी हैं, इसी कड़ी में देश में भी लॉक डाउन जारी हैं और सरकार के साथ ही पूरा प्रशसनिक अमला इसकी रोकथाम के लिए दिन रात कार्य कर रहा है, इसी कड़ी में देश के विभिन्न्न राज्यों से मजदूरों का घर जाने का सिलसिला अभी भी जारी है । इस दौरान करीब तीन सौ की संख्या में  नेपाली नागरिक सोनौली सीमा पर आ पहुचे । जिन्हें नेपाल प्रशासन ने लॉक डाउन का हवाला देते हुए प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही , सभी नेपाली नागरिकों को वापस लौटा दिया गया।

बाद में एसडीएम नौतनवा जसधीर सिह और सोनौली चौकी प्रभारी ने सभी नेपाली नागरिकों की मेडिकल जांच करने के बाद नौतनवा नगर के अलग अलग स्कूलों में बने क्वारंटीन सेंटर के लिए भेज दिया । आपको बताते की पहले से ही सोनौली और नौतनवा में करीब आठ सौ नेपाली नागरिक क्वारन्टीन किये गए है । जिसमे से ज्यादातर नेपाली नागरिकों का क्वारन्टीन का समय पूरा हो चुका है और प्रशासन अग्रिम कार्यवाही में जुट गया है ।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, JanmatNews.