दिल्ली से पटरियों पर दौड़ेगी भारत की जीवनरेखा, आज शाम से शुरू होगी बुकिंग

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत):- करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। 11 मई 2020 को शाम चार बजे आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप से 15 ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होगी और 12 मई से ट्रेनें चलेंगी। आप को बता दे बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही होगी, सभी बुकिंग काउंटर इस दौरान बंद रहेंगे। मंगलवार से दिल्ली से 15 ट्रेनों की चलाई जायेगी|

लेकिन ये बुकिंग सामान्य नहीं होंगी| केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी का कहना है कि शुरुआत में सभी सीटों को बुक नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है| मंगलवार से शुरू हो रही सर्विस के लिए मंत्री ने कहा कि रेलवे के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा, ऐसे में सभी सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगी| यानी चिन्हित सीटों को ही बुक किया जा सकेगा| 12 मई से जो ट्रेनें शुरू होंगी, उसमें सिर्फ एसी कोच होंगे और जनरल बोगी नहीं होगी, ताकि कम से कम लोग जा सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके|

  (15 ट्रेनों की लिस्ट)

इसके अलावा ये ट्रेन हर स्टोप पर नहीं रुकेगी, चिन्हित ही स्टोपेज पर रुकेगी| गौरतलब है कि लॉकडाउन के करीब 50 दिन बाद रेलवे ने विशेष 15 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है| ये ट्रेनें दिल्ली से रवाना होंगी और 15 अलग-अलग शहरों में जाएंगी| इन शहरों में डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी शामिल हैं|

*इन ट्रेनों के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना होगा…*

-समय से पहले स्टेशन पर आना होगा|

-मास्क पहनना जरूरी है|

-सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से ही बुकिंग होगी|

-एजेंट के द्वारा बुक टिकट मान्य नहीं होगी|

-कन्फर्म टिकट वाले को ही यात्रा की सुविधा|

-जिसमें बुखार के लक्षण होंगे, उसे यात्रा की मंजूरी नहीं मिलेगी|

मिली जानकर के अनुसार अभी तक उत्तरप्रदेश में 178 ट्रेन से 213306 लोग आ चुके हैं आने वाले दिनों में 142 ट्रेन से 162153 लोग आएंगे- वही कुल  320 ट्रेन से 375459 लोग आ रहे उत्तरप्रदेश में|

Posted By:- Amitabh Chaubey