मुर्दों को राशन और गरीबों को मिलती है कोटेदार की “गालियाँ”….

Exclusive News UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- एक तरफ जहां कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में लॉक डाउन जारी हैं वहीँ इस बीच सरकार गरीब जनता के लिए निशुल्क राशन मुहैया कराने और गरीब वर्ग को राहत देने के लिए प्रयासरत है लेकिन कोटेदारों की मनमानी के चलते गरीब जनता दर-दर भटकने को मजबूर हो रही है. ताजा मामला यूपी के सीतापुर जिले के थाना हरगांव स्थित ग्राम पंचायत सेमरी भान का है जहां पर जनता कोटेदार की मनमानी के किस्से बयां कर रही है लाभार्थियों की मानें तो कोटेदार जो ग्राम पंचायत में मृतक है उनके यूनिट का राशन डकार कर रजिस्टर में अंकित कर रहें हैं और पत्रों को राशन नहीं मिल पा रहा है . इस दौरान दिव्यांग व्यक्ति ने आरोप लगाया की कोटेदार अंतोदय कार्डधारकों को 35 की जगह 22 किलो ही  राशन दे रहे हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन मिलता है जिसमें कोटेदार 3 किलो राशन ही वितरित कर रहें हैं. लाभार्थियों की माने तो कोटेदार फर्जीवाड़े में बहुत ही शातिर है…. वहीँ एक या दो यूनिट वालो को बिल्कुल भी राशन नहीं दिया जा रहा है, इस तरह कोटेदार की मनमानी के चलते कई परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं, हालाँकि प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की ग्राम पंचायत के गरीब लोगों के साथ कोटेदार मनमानी के साथी ही गाली-गलौज भी करता है जिसकी शिकायत भी कई बार ज़िम्मेदारों से की गयी है, वही पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक  शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कोटेदार पर विधिक कार्रवाई ज़रूर की जाएगी.

Posted By:- Ankush Pal 

Correspondent, Janmat News.