बैंक मैनेजर ने हड़प लिए ग्राहक के “एक लाख”….

CRIME UP Special News

महराजगंज :- महराजगंज जिले के कोल्हुई क़स्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक से एक उपभोक्ता के खाते से गाजीपुर जिले के सिधौन शाखा प्रबंधक के आईडी से बैंक के ही मैनेजर ने एक लाख रुपये निकाल लिए । वही मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी.  एक तरफ आम आदमी मेहनत मजदूरी कर के अपनी गाढ़ी कमाई को बैंक में जमा करता है वही कुछ बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों उनके पैसा का दुरुपयोग करने से जरा भी नहीं हिचक्तें.  दरअसल कोल्हुई स्टेट बैंक में कम्हरिया बुजुर्ग निवासी नसरूद्दीन जो सऊदी अरब में काम करते  है का खाता बैंक खाता है जिसमे नसरूद्दीन ने विदेश से मई माह में एक लाख 16 हजार रूपय की रकम परिवार के लिए भेजी थी, वहीँ जब परिजनों ने पासबुक को प्रिंट कराया तो जानकारी हुई कि खाते से किसी ने एक लाख रूपया निकाल लिया है जिसके बाद नसरूद्दीन की पत्नी के होश उड़ गए ।

इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी गयी और जांच उपरान्त जानकारी हुई कि एक लाख रूपया गाजीपुर के सिधौना के स्टेट बैंक से वहां के शाखा प्रबंधक ने निकाला है… यह सब सुनकर पीड़िता के होश ऊड़ गये । जिसके बाद आनन फानन में  पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कोल्हुई शाखा प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है । इस सम्बन्ध मे शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2013-14 में कोल्हुई क़स्बे के स्टेट बैंक में संजीव बाबू के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में गाजीपुर के सिधौना के स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक थे । मामलें की जांच कर रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी गयी है जिसके बाद कार्यवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया । वही ग्राहक का पैसा जल्द वापस कराये जाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है….

Posted By:- Ankush Pal….

Reported By:- Vijay Chaurasiya, Janmat News.