आईजी ने किया साइबर सिक्योरिटी सेल का उद्घाटन

UP Special News

हरदोई (जनमत):- हरदोई जिले में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए लखनऊ रेंज के आधीन आने वाले हरदोई जनपद में साइबर सिक्योरिटी सेल का उद्घाटन आईजी तरुण गाबा ने किया पुलिस लाइन में स्थित यह साइबर सैल नए तकनीकी उपकरणों से लैस है इसमें कई आधुनिक मशीनों के लगाए जाने से साइबर क्राइम पर रोक लगेगी।

हरदोई पहुंचे आईजी तरुण गाबा ने इसका उदघाटन किया और कहा कि साइबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड करने वाले ज्यादातर अन्य प्रदेश के होते है,साइबर अपराध होने के बाद आरोपी की धरपकड़, पीड़ित की मदद कर उनकी मेहनत की कमाई को वापस दिलाने की कार्यवाही पुलिस के द्वारा सुनिश्चित कराई जाती है,किन्तु नागरिकगण साइबर अपराध व ऑनलाईन फ्राड के प्रति एलर्ट और जागरूक रहेंगे तो ऐसी घटना ही न हो, इस प्रकार के अपराध को रोकने के उद्धेश्य को लेकर इसकी शुरूवात की है।

कहा कि यहां वालंटियर भी प्रशिक्षित किये गए है जो साइबर क्राईम से जुड़ी सूचनाएं तथा कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार न हो,न केवल साइबर बल्कि बहुत सारे अपराध से बचाव के लिए जागरूकता संबंधी जानकारी कम समय में त्वरित गति से उपलब्ध कराएंगे और जागरूक करेंगे आईजी ने कहा कि पुलिस और जनता का संबंध बना रहेगा तो अपराधों पर अकुंश लगाई जा सकेगी।हरदोई पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बेहतर पुलिसिंग को और मजबूत करेगा।इस दौरान एसपी राजेश द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey