बहराइच जिले की 4 तहसीलों में बाढ़ का “तांडव”…

UP Special News

बहराइच (जनमत):- नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी कहर बरपाना सुरु कर दिया है
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच की महसी ,नानपारा,कैसरगंज एवं मोतीपुर तहसीलों के सैकड़ों गाँव में बाढ़ का पानी तांडव मचाना सुरु कर दिया है कई गाँव तो ऐसे हैं जहां का संपर्क मार्ग पूरी तरह कट चुका है.ग्रामीणों का कहना है की बाढ़ की बिभिसिका से अब तक लगभग 50 हजार की आबादी प्रभवित हुयी है ग्रामीणों को गाँव से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है
इस बाढ़ की बिभिसिका से ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है अब बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं गाँव के चारों तरफ बाढ़ का तांडव देखने को मिल रहा है प्रसासन का कहना है कि ग्रामीणों के लिए नावें लगाई गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

तूफ़ान की तरह बहने वाली घाघरा का पानी लगातार खतरे के निसान से ऊपर जा रहा है गिरिजा बैराज एवं गोपिया बैराज से तकरीबन तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है घाघरा नदी खतरे के निशान तक पहुँच चुकी है.बाढ़ का पानी लगातार किसानो की कीमती जमीनों पर लगी गन्ने एवं धान की फसलों को तबाह करता जा रहा है/ इस इलाके में रहने वाले बाढ़ पीड़ित प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सबसे अधिक समस्या बीमारी को लेकर हो रही है बीमार होने वाले पीड़ित को इस भयानक बाढ़ की वजह से समय से इलाज नही मिल पा रहा है.

REPORTED BY:- RIZWAN KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…