सीएम योगी के आवास पर पंहुचा “आपत्तिजनक सामान”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित कलीदास मार्ग आवास पर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से आपत्तिजनक सामान पहुचने के बाद मामले में प्रशासन के के द्वारा कार्यवाही शुरू हो गयी है दरअसल हाथरस कांड का विरोध करते हुए एक युवक ने मुख्यमंत्री के पते पर ऑनलाइन सामान बुक कराया।

आपत्तिजनक सामान होने की जानकारी पर पुलिस ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही डिलीवरी रुकवाई और ऑर्डर को निरस्त करा दिया। प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक युवक का मेसेज वायरल हुआ। इसमें युवक आशीष कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग की बात कही थी।

इसी के साथ ही उसने एक आपत्तिजनक सामान बुक कराया जिसकी डिलीवरी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते पर होनी थी। इसकी जानकारी होने पुलिस ने एसएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया। देर शाम पुलिस ने ऑर्डर को निरस्त करा दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल प्रकरण में विधिक कार्यवाही की जा रही है.