बीच सड़क पर महिला ने बच्चे को दिया “जन्म”…

Exclusive News UP Special News

एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जनपद में गर्भवती महिला की सड़क पर डिलीवरी होने पर जिला स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई, नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड पर गर्भवती महिला ने खुले आसमान के नीचे एक बच्ची को जन्म दिया, बताया जा रहा है गर्भवती महिला जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र की रहने वाली है, प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस सेवा के नाम पर पीड़ित को मिला ठेंगा, जिसके बाद परिजन गर्भवती महिला को लेकर निजी अस्पताल में गए, जहां डॉक्टरों ने एडमिट करने से मना कर दिया.

जिसके बाद परिजनों ने महिला को साथ लेकर जिला अस्पताल का रुख किया, लेकिन पुलिस लाइन स्थित बीच रोड पर ही महिला की डिलीवरी हो गई, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वही आपको बता दें यूपी की योगी सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करती है, लेकिन खुले आसमान के नीचे महिलाओं की डिलीवरी होना उन सभी दावों को खोखले साबित कर रही है, जनपद में यह कोई पहला मामला नहीं है, जब महिला ने स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में बीच रोड पर बच्ची को जन्म दिया हो, इससे पहले भी जनपद में कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई, जिसका खामियाजा जनपद वासियों को भुगतना पड़ता है।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, janmat News.