अमेरिकी रक्षा मंत्री से बात करेंगे राजनाथ सिंह

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क एस्पर से टेलीफोन पर बात करेंगे। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच माना जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर भी वार्ता की जा सकती है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।  वहीं, लद्दाख में चल रहे सीमा तनाव के बीच भारत और चीन के शीर्ष सैन्य अधिकारी मंगलवार को तीसरी बार मुलाकात करेंगे। सीमा विवाद का हल ढूंढ़ने और सैन्य तनाव को कम करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ रहा है।  गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।

इस घटना के बाद से एशिया के दो सबसे बड़े देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।  14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और दक्षिण जिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख मेजर जनरल लियू लिन के बीच मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे चुशुल-मोल्डो में ‘बॉर्डर पर्सनल मीटिंग’ (बीपीएम) बिंदु पर बैठक होगी। बैठक का आयोजन पहली बार चुशुल में किया जाएगा। बता दें कि, इससे पहले छह जून और 22 जून को हुई दो बैठकें मोल्डो में आयोजित की गई थीं।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.