जिस इमारत का किया था “उद्घाटन”…उसी में क़ैद हुए “पी चिदंबरम”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बुधवार रात को दिल्ली से उनके जोर बाद स्थित सरकारी आवास से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। वहीँ सीबीआई की टीम उन्हें एजेंसी के मुख्यालय लेकर आई है। यहां दिलचस्प बात यह है कि सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करके जिस इमारत में रखा हैं उसका उद्घाटन खुद चिदंबरम ने किया था। सीबीआई मुख्यालय की इस इमारत का उद्घाटन 30 जून, 2011 को किया गया था।

साथ ही आपको बता दे कि इस इमारत के उद्घाटन के दौरान चिदंबरम मुख्य अतिथियों में शामिल थे। उस दौरान चिदंबरम तत्कालीन गृह मंत्री थे और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री। दोनों ने सीबीआई की इस इमारत का उद्घाटन किया था। इन दोनों नेताओं के अलावा कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोईली, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे। वहीँ वक़्त का सितम ही है कि कल जिसके इशारे पर नौकरशाहों की फ़ौज दौड़ती थी आज उन्ही की कैद में दिन गुजरने पड़ रहें हैं.