हज यात्रियों को एयर इंडिया ने दिया “स्पेशल अलाउंस”…

देश – विदेश

नई दिल्ली (जनमत) :-  एयर इंडिया हज यात्रियों के लिए स्पेशल छूट दी है. आपको बता दे की एआई966 (जेद्दाह-हैदराबाद-मुबंई) और एआई964 (जेद्दाह-कोचीन) उड़ानों में हज यात्रियों को पवित्र जमजम पानी की कैन लाने की इजाजत दे दी गई है।

वहीँ यात्री इजाजत योग्य सामान के साथ यह कैन ला सकते हैं। इसके लिए 5 किलो का स्पेशल अलाउंस मिलेगा, इसे बैगेज अलाउंस में नहीं बदला जाएगा। जमजम पानी की कैन लाने पर पूर्व में रोक की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया ने माफी भी मांगी है।

आपको बता दे कि  हज यात्री मक्का की मस्जिद अल-हरम के जमजम कुएं से पानी लेकर आते हैं। वहीँ मुस्लिम धर्म को मानने वालों के लिए कहीं न कहीं यह राहत बड़ी खबर है. एयरलाइन ने सुरक्षा के लिहाज से इन संकरे विमानों में जमजम कैन लाने पर रोक लगाई थी।वहीँ जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के जेद्दाह ऑफिस की ओर से 4 जुलाई को सभी ट्रैवल एजेंट्स के लिए निर्देश दिए गए थे कि एआई966 और एआई964 उड़ानों में 15 सितंबर तक जमजम कैन लाने की इजाजत नहीं होगी। वहीँ कहीं न कहीं हज यात्रियों के लिए यह राहत भरी खबर  है.