गरीबों के हक पर कोटेदार डाल रहें हैं “डाका”…

Exclusive News UP Special News

सीतापुर(जनमत) :- कोरोनावायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन में रहा…. जिसमें गरीब निराश्रित लोगों को सरकार ने राशन मुहैया कराने के लिए महीने में दो बार राशन वितरण प्रणाली रखी जिसमें एक बार राशन पैसे देकर और दूसरी बार बिल्कुल मुफ्त वितरण के निर्देश दिए गएँ.  जिससे गरीब जनता भूखी न रहे  मगर कुछ कोटेदार इस संकट की घडी में भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहें हैं.  और गरीबों के निवाले पर भी डाका डाल रहे है.

ताजा मामला सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा ब्लॉक का है जहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार पर  राशन न वितरित करने की बात कही गयी, इस दौरान आरोप लगाया है गया कि लगातार पूरे पूरे महीने का राशन वितरण नहीं किया जा रहा है और 1 महीने का राशन देखकर दूसरे महीने का राशन वितरण नहीं हो रहा है. वहीँ जब इसका ग्रामीण विरोध करते हैं तो यूनिट कम करने की धमकी दी जाती है वहीं कुछ ग्रामीणों ने लिखित शिकायत एसडीएम महमूदाबाद और आपूर्ति निरीक्षक  से की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है. दूसरी तरफ आरोपी कोटेदार लगातार ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहा है, जिसके चलते गरीबों को मिलने वाला राशन कालाबाजारी की भेट चढ़ता जा रहा है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat news.