आत्मनिर्भर यूoपीo रोजगार अभियान बनेगा एक “मिसाल”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आत्मनिर्भर यू0पी0 रोजगार अभियान के शुभारम्भ किये जाने पर यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुये उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की है। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ के अवसर पर सवा करोड़ लोगों को काम व रोजगार से जोड़ा गया है, जो एक मिसाल है और एक अद्वितीय उदाहरण है। इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा तथा उ0प्र0 जीवन और आजीविका दोनों की लड़ाई जीतने में कामयाब होगा।

उन्होन कहा है कि प्रधानमंत्री के प्रेरक, ओजस्वी व सारगर्भित तथा अर्थपूर्ण उद्बोधन व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की गयी वार्ता से उ0प्र0 के लोगों में एक नयी उर्जा और नये उत्साह का संचार हुआ है, निश्चित ही उ0प्र0 कोरोना से तो जंग जीतेगा ही और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी हर हाल में पूरा होगा। आपदा को अवसर में बदलने का यह कार्य निसन्देह सराहनीय है, प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह की परिस्थितियां उ0प्र0 के अन्दर बन रही हैं, उससे पूरी दुनिया के निवेशकों को उ0प्र0 में निवेश करने के लिये मनोबल बढ़ा है और निवेशकों की इच्छाएं प्रबल हुयी हैं। किसान अपना उत्पाद सभी जगह बेच सकते हैं, बुआई के समय अपनी फसल का दाम तय कर सकते हैं। पशु पालकों को डेयरी से जोड़ा जायेगा। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होने कहा कि कुशीनगर में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट हो जाने से पूर्वांचल के लोग जहां एयर कनेक्टिविटी से जुड़ सकेंगे वहीं पर्यटन को विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा।

Posted By:- Ankush Pal/Dhirendra Srivastava

Janmat News.