हम तूफ़ान से जूझ रहें हैं और रेलवे “ट्रेन पर ट्रेन” भेज रहा है….

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन में ढील के बाद पूरे देश में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।लॉकडाउन के चौथे चरण में श्रमिकों और ट्रेनों को लेकर केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकारों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।  हालांकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अभी भी ट्रेनों के परिचालन पर शायद बात नहीं बन पाई है, यही कारण है कि ट्रेनों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार और महाराष्ट्र सरकार में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को रेल मंत्रालय पर आरोप लगाया। मैंने महाराष्ट्र के साथ बात की, उन्हें भी सूचना देर से मिली। रेलवे अपने दम पर इसकी योजना बना रहा है।’ ममता ने अम्फान तूफान का हवाला देते हुए कहा, बंगाल इस वक्त तूफान की तबाही से जूझ रहा है और रेलवे हर दिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भेज रहा है। ममता ने कहा, ‘हमारी जानकारी के बिना, 36 ट्रेनें मुंबई से आ रही हैं।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.