यूपी में मजदूरों और बेरोजगारों के लिए खुलेंगे “रोज़गार के द्वार”…

Exclusive News UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी कामगारों सहित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं ला रही है। इसके तहत खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जरिए राज्य में स्वरोजगार के अवसर सृजित करने तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर बल दिया जा रहा है।  इस कदम से प्रवासी कामगारों सहित बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर खुलेंगे। खादी बोर्ड ने इस क्रम में 12 योजनाओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है।

इसी कड़ी में प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि निर्धारित समय सारिणी के तहत आगामी एक से 7 माह की अवधि में विभिन्न योजनाओं के तहत 1,45,528 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा इसके लिए माटी कला कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने की व्यवस्था की गई है। राज्य के 9 मंडलों में 2700 माइक्रो माटीकला कामन फैसेलिटी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2,572 इकाइयों की स्थापना से 20, 576 लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इनके संचालन से 10,500 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Posted By :- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.