हरदोई के 9 विन्दुओ पर शिक्षामंत्री करेंगे समीक्षा

UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश जनपद हरदोई के शिक्षा विभाग की प्रगति जानने के शिक्षामंत्री स्वयं प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिले की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से 23 जून को होगी और इसमे 9 विंदु शामिल किए गए है। मंत्री की समीक्षा को लेकर विभाग तैयारियों में जुटा है और सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के द्वारा 23 जून को होनी है। इसमे 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त अध्यापकों के वेतन भुगतान की समीक्षा की जाएगी।

इसके साथ ही अंतर्जनपदीय तबादला के बाद जनपद पहुंचे अध्यापकों के वेतन भुगतान,सेवानिवृत्त अध्यापकों व कर्मचारियों के अवशेष देय विद्यालयों के फर्नीचर क्रय किये जाने के साथ ही उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के भवन निर्माण ऑपरेशन कायाकल्प योजना मध्यांह भोजन योजना के तहत कन्वर्जन कास्ट स्थानांतरित एवं खाद्यान्य वितरण स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey                Reported By:- Sunil Kumar