टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के साथ ही प्रोटोकाल का पालन कराया जाए

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण में तत्परता दिखाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बच्चों में संचारी रोगों की  स्क्रीनिंग एवं सर्विलांस का कार्य अभियान वरीयता केअधार पर किया जाए। कोविड नियंत्रण के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के साथ ही प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। पुलिस पेट्रोलिंग करती रहे ताकि कहीं भीड़ इकट्ठी ना होने पाए। वह गुरुवार को टीम 9 की बैठक को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है लेकिन कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए संक्रमण की रोकथाम के पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 75 कोविड बेड बढाए गए हैं। इसमें 50 बेड आइसोलेशन एवं 25 आईसीयू बेड हैं। इसी तरह पीआईसीयू व एनआईसीयू भी तैयार किए जा रहे हैं।विगत 24 घण्टों में 338 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा रीफिलर्स के पास पांच दिन से अधिक के बैकअप हैं। राज्य में कार्यशील, निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कुल ऑक्सीजन प्लांट की संख्या 441 हो गई है। इनमें से 100 ऑक्सीजन संयंत्र क्त्रिस्याशील हो गए हैं।समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…