केवल मास्क पहनकर कोरोना से “नहीं” बच सकतें…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका में मास्क पहनने की जरूरत पर जारी बहस के बीच व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमे सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए कहा गया है कि केवल मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचा नहीं जा सकता।कोरोनो वायरस पर व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ध्यान रखें की मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो सकता, जो हम करने को कह रहे हैं।’

इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है।उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा था कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में नए दिशा निर्देश कुछ दिन में जारी करेगा।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.