अब जल्द इस स्टेशनों पर शुरू होगी वाई-फाई की सुविधा

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत): रेलवे प्रशासन यात्रियो की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए एक के बाद एक सौगात दे रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार अब रायपुर रेलवे मंडल ने अपने छोटे- छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही 24 अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मंडल के प्रमुख स्टेशनों में यात्रियों को वाई-फाई ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी।

इसके लिए रेल नेट गूगल से जुड़ गया है और सर्वश्रेष्ठ  इंटरनेट अनुभव के तहत यात्रियों को वाई-फाई सेवाएं प्रदान की जा रही है। यह सुविधा रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार के दौरान ट्रेन परिचालन की जानकारी प्रदान करेगी। इसका उपयोग हाई डेन्सिटी वाले वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी कर सकते हैं। मंडल के शहरी स्टेशनों के अलावा सुदूर अंचलों में बने स्टेशनों में भी इंटरनेट की सुविधा देने की बड़ी पहल शुरू की गई है। यह सुविधा एक जीबी पीएस हाई स्पीड इंटरनेट बैंडविथ के साथ दी गई है। अधिकतम 200 लोगों को एक एक्सेस प्वाइंट के साथ जोड़ा जा सकता है।