आज देश करेगा “अभिनन्दन” का हार्दिक अभिनन्दन…

Exclusive News देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- भारत ने जहाँ पाकिस्तान को उसकी सीमा में घुस कर आतंकियों का सफाया किया और आतंकी शिविरों को बर्बाद कर दिया. वहीँ पकिस्तान के दुस्साहस को खदेड़ते हुए भारत का एक पायलट  पकिस्तान की सीमा में जा पंहुचा था. वहीँ भारत की कूटनीति के चलते पाकिस्तान से कुछ ही घंटो के भीतर भारत ने अपने पायलट  की  सुरक्षित वापसी  की तैयारी कर ली है. पाकिस्तान से एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापस लौट रहे हैं। वहीँ उनके परिवार के साथ ही पूरा देश उनके स्वागत में लगा हुआ है.

यह भी पढ़े – भारत का “मोस्ट वांटेड” पाकिस्तान की पनाह में हैं “महफूज़”

वहीँ जानकारी मिल रही है कि विंग कमांडर को लेने एयरफोर्स अफसरों की एक टीम बॉर्डर जाएगी। वहीं अभिनंदन के माता-पिता भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। बेटे को लेने के लिए आज सवेरे चेन्नई से माता-पिता फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं विंग कमांडर की वापसी के चलते वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोग भी काफी संख्या में इस बहादुर जवान का स्वागत करने के लिए पहुंच गए हैं। पूरा देश विंग कमांडर के आगमन के लिए बेचैन है.