अब मेधावी छात्र कर सकेंगे “मुफ्त” हवाई सैर….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- मेधावी छात्रों के लिए सरकार आकर्षक योजना लेकर आ रही है। इसके तहत मेधावी छात्रों को मुफ्त हवाई यात्रा करने की सुविधा देने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ये जानकारी दी है। गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि ‘हम उन छात्रों को एक हवाई यात्रा मुफ्त देने की योजना बना रहे हैं, जो असाधारण प्रतिभा के धनी हों। फिर चाहे वह शैक्षणिक गतिविधियों में हों या गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में। सरकार छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना बना रही है।’ शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंगलवार को ही कुल 66 मेधावी छात्रों को बस के माध्यम से एक टूर पर भेजा गया है। इनमें राज्य के हर जिले से दो छात्र चुने गए हैं। ये फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप रैंक हासिल की हो।

उनके साथ शिक्षकों को भी भेजा गया है। डोटासरा ने कहा कि सरकार की इस पहल से उन मेधावी छात्रों को भी हवाई यात्रा करने और देश देखने का मौका मिल सकेता जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अगले सत्र से छात्रों को मुफ्त हवाई यात्रा की योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही साथ छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी। वे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्हें भी विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को करीब से देखकर समझने का मौका मिलेगा।शिक्षा मंत्री ने बताया है कि ये कदम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर उठाए जा रहे हैं। हमने संबंधित अधिकारिकों को लाभार्थि छात्रों के चयन को लेकर दिशानिर्देश दे चुके हैं।.

Posted By :- Ankush Pal