मोदी-जिनपिंग की हुई मुलाक़ात जारी है सभी मुद्दों पर वार्ता …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- भारत के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवस दौरे पर  चेन्नई पहुंचे। वहीँ इस दौरान वह महाबलीपुरम गए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने दूसरी अनौपचारिक बैठक में डिनर के दौरान कई मुद्दों पर बात की जिसमें आतंकवाद भी शामिल था। मोदी-जिनपिंग कोव रिसॉर्ट में बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर  की बातचीत भी होगी। जिसके बाद इससे सम्बंधित जानकारी और बयानबाजी भी जारी होगी.

दोनों के संयुक्त बयान जारी करने या किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद नहीं है।देर रात को विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेस करके मोदी-जिनपिंग की दिनभर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनपिंग ने व्यापार और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के मुद्दे पर मोदी के साथ चर्चा की इच्छा जताई वहीं मोदी-जिनपिंग ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चिंता जाहिर करते हुए साथ मिलकर इस चुनौती से लड़ने की जरुरत पर जोर दिया।स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरों और पारंपरिक लोक संगीतकारों के साथ कोवलम में परफॉर्म किया।  इस दौरान पीएम मोदी तमिल परिधान में भी नज़र आयें थे.

Posted By :- Ankush Pal