पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने ही देश में हुए भगोड़ा “घोषित”…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- “वक़्त के खेल के आगे इंसान एक प्यादा है… एक करवट से राजा और दूसरी से रंक बन जाता है”…. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर यह बात बिलकुल सही बैठती है. जहाँ एक तरफ नवाज शरीफ ने सत्ता में आते ही जनरल मुशर्रफ पर पेच कसा और उन्हें भगौड़ा घोषित किया गया वहीं वक़्त का पहिंया एक बार फिर करवट ले चूका है और आज इमरान खान की सरकार ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित कर दिया। वहीँ जानकारी के मुताबिक शरीफ ने हाईकोर्ट से मिली जमानत के नियमों का उल्लंघन किया है।

आपको बता दे कि  70 साल के शरीफ लंदन में दिल की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। पिछले साल नवंबर में ही लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए देश छोड़कर जाने की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट ने शरीफ को चार सप्ताह का समय दिया था। पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ के डॉक्टर का दावा है कि उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। अभी उनका ऑपरेशन होना है।  पाकिस्तान में हुई फेडरल कमेटी की बैठक में इस्लामाबाद हाईकोर्ट की ओर से गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें कमेटी ने नवाज शरीफ को हाईकोर्ट से मिली जमानत के नियमों के उल्लंघन का दोषी ठहराया। इस पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने तुरंत नवाज शरीफ को भगौड़ा घोषित करने का फैसला ले लिया है और एक समय जो सत्ता का प्रमुख था आज वो अपने ही देश में भगौड़ा घोषित हो चुका है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.