अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी के मामले में राहुल गांधी की पेशी…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) – कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के खिलाफ ये मामला भाजपा सदस्य ने दर्ज कराया था। वहीँ मानहानि के इस मामले में मंगलवार को अहमदाबाद कोर्ट में राहुल गांधी  पेश होंगे। वहीँ इस मामले में राहुल पर आरोप लगाया है कि राहुल ने मध्यप्रदेश में अप्रैल माह में चुनावी रैली के दौरान अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी की थी। राहुल ने उन्हें ‘हत्या का आरोपी’ कहा था।  राहुल ने शाह के बेटे जय शाह पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बीते एक महीने में कोर्ट में राहुल आज चौथी बार पेश हो रहे हैं। इस मामले में शाह पांच साल पहले बरी हो चुके हैं।

एक गैंगस्टर शोहराबुद्दीन शेख के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामले में अमित शाह का नाम आया था। राहुल ने रैली में कहा था, “हत्या के आरोपी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह… वाह! क्या आपने जय शाह का नाम सुना है? वह जादूगर हैं, उन्होंने तीन महीने में 50 हजार रुपये को 80 करोड़ रुपये में बदल दिया।” ये मामला 2005 का है। हालांकि 2014 में कोर्ट ने कहा कि उन्हें शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। राहुल ने 23 अप्रैल को रैली में अमित शाह के खिलाफ हत्या के मामले का हवाला देकर हमला बोला था।